मठिया में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

मठिया में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मठिया में नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मठिया,बथना,बनकट, अहियापुर,डेरवा आदी गांवों से आए सैकड़ों महिला पुरुष रोगी विभिन्न रोग का इलाज कराया ।साथ ही जांच एवं दवाई भी मुफ्त में दिया गया।

मोतिहारी से आए एक निजी नर्सिंग होम के डायरेक्टर डा०राजू कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य है कि दुर दराज से गरीब मरीज जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं उनको उनके ही गांव में शिविर लगाकर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैl

 शिविर में आए डॉ देवाशीष प्रधान,डा विशाल कुमार,डा राहुल कुमार, विवेक कुमार, विभूति कुमार वर्मा, प्रभावती कुमारी,प्रतिक्षा कुमारी, विश्वजीत कुमार,आदी । मुखिया पति अभिषेक कुमार सिंह मंटु वहीं समाज सेवी गाया प्रसाद,अजीत कुमार,अरुण कुमार मिश्र, शौकत अली ,राज कुमार यादव,बिरेन्द्र कुशवाहा,सरपंच पति बिनोद कुशवाहा,वार्ड सदस्य हरदयाल नन्द कुमार कुशवाहा,उर्फ मुन्ना कुमार,समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button