सीपीआईएम का भारत बचाओ रैली 22 सितम्बर को पटना मे

सीपीआईएम का भारत बचाओ रैली 22 सितम्बर को पटना मे

सीताराम येचुरी सम्बोधित करेंगे
जे टी न्यूज़

पटना: भारत की कमुनिस्ट पार्टी (मार्क्सबादी) के राज्य सचिव ललन चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया!
आज सीपीआईएम का दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक 31 अगस्त और 1 सितम्बर को राज्य कार्यालय जमाल रोड पटना मे हुई! 35 जिलों के साथी ने बैठक मे अपनी बात रखी! बैठक मे राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा की भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरे देश मे अल्पसंख्यक, दलित, एवं पिछड़ो सहित आम जनता की एकता को तोड़ने की मुहीम चला रही है! उससे देश की टूटने की खतरा उत्पन्न हो गई है! पार्टी आगे बढ़कर मुकाबला कर रही है! 12-14 सितम्बर को सांप्रदायिकता विरोधी कन्वेंशन करने का फैसला लिया है! कन्वेंशन को जम्मू कश्मीर के सीपीएम के लोकप्रिय विधायक युसूफ तरीगामी सम्बोधित करेंगे! पटना मे 12 सितम्बर को आई एम ए हॉल पटना मे होगा बल्कि 13 सितम्बर को समस्तीपुर, 14 सितम्बर को बेगूसराय मे कार्यक्रम होगा!


भारत बचाओ रैली 22 सितम्बर को गांधी मैदान पटना मे होगा, जिस रैली को राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी सम्बोधित करेंगे! यह रैली ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश मे एक नई दिशा देगी तथा भाजपा का मुकाबला करने के लिए आम जनता मे नया जोश पैदा करेगी!
बैठक का समापन पॉलिट व्यूरो सदस्य ए विजयराघवन ने किया! देश की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की भाजपा द्वारा जनतंत्र एवं सबिधान पर हमले, विरोधी सरकारों को पैसे के बल पर गिराने के षड्यंत्र कर रही है! बेरोजगारी,महंगाई सहित सभी मुद्दों को रेखांकित करते हुए कहा की पूरे दुनिया मे आज वामपंथ की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है! हमे एकजुट संघर्ष एवं संघठन को मजबूत करने की जरूरत है! बैठक की अध्यक्षता सर्वोदय शर्मा ने की!

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button