हसनपुर क्षेत्र के किसान पुत्र अभिनय ने जेईई एडवांस के परीक्षा में टॉप कर जिला को किया गौरवान्वित

हसनपुर क्षेत्र के किसान पुत्र अभिनय ने जेईई एडवांस के परीक्षा में टॉप कर जिला को किया गौरवान्वित
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर: हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रजवा पंचायत के रजवा गांव निवासी गृहिणी सुधा चंद्रन एवं किसान अरविंद यादव का द्वितीय पुत्र अभिनय कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में ही जेईई एडवांस कि परीक्षा में सफलता हासिल कर समस्तीपुर जिला समेत हसनपुर क्षेत्र को गौरवान्वित किया । किसान पुत्र अभिनय आल इंडिया रैंकिंग में 3500 वां स्थान लाया तो ओबीसी कैटेगरी में 626वां स्थान प्राप्त किया । अभिनय के इस सफलता को लेकर परिवार समेत जिला भर के लोगों में काफी प्रसन्नता दिख रहा है ।

जिसको लेकर समस्तीपुर के विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार चौधरी , जिला जदयू के प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार राय , जिला राजद के वरिष्ठ नेता ललन यादव , समस्तीपुर के वरिष्ठ पत्रकार हरेराम चौधरी , कल्याणपुर निवासी अभिनय के नानाजी जगदीश राय , हसनपुर क्षेत्र के रामपुर रजवा पंचायत के मुखिया शम्भु प्रसाद राय , पूर्व मुखिया प्रशांत कुमार “मुकुर” जी , हसनपुर राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवचन्द्र प्रसाद यादव , हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण मंडल , हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चन्द्र यादव , डॉ आर के यादव , पूर्व जिला पार्षद चन्द्रशेखर साहू , मरांची उजागर के पूर्व सरपंच रंजन प्रसाद महतो , व्यापार मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव , अधिवक्ता विमल कुमार , बिनोद कुमार (पेसकार) , डॉ संजय कुमार , पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष महेश यादव , दिनेश यादव , पूर्व सरपंच उमेश यादव , डॉ अमरजीत यादव सहित जिला के गणमान्य एवं शिक्षाविदों ने अभिनय कुमार के सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते हुए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

Related Articles

Back to top button