कामेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर विभिन्न संगठनों ने मनाया शोक सभा।

कामेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर विभिन्न संगठनों ने मनाया शोक सभा।

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

स्थानीय विविध कला विकास समिति नयागांव पानशाला व भोजपुरी विकास मंच केसरिया ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है गुरुवार को स्थानीय कार्यालय मेआयोजित शोक सभा में कलाकारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। विकास समिति के अध्यक्ष मो आलम ने कहा कि राजू श्रीवास्तव अपने ऑब्जरवेशनल कॉमेडी के लिये विख्यात रहें। 58 वर्ष का जीवन पाने वाले राजू श्रीवास्तव टीवी सीरीज़ दी ग्रेट इंण्डियन लाफ्टर चैलेन्ज से प्रसिद्ध हुए। स्टेज पर छा जाने वाले राजू फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से चर्चित रहे। ईश्वर ऐसे लोकप्रिय कलाकार को अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें। शोक सभा में मंच के अध्यक्ष रामकुमार गिरी, समिति के निर्देशक रंजन कुमार, सोमेश्वर प्रसाद,डाँ भोला सिंह, मनीलाल गुप्ता,प्रमोद प्रेमी, नितेश कुमार, धर्मनाथ कुमार, कुमार गौरव, शंकर पासवान, रबि जयसवाल,अवनी किशोर समेत कई लोग उपस्थित थे।इधर भाजपा मंडल अध्यक्ष शम्भु महतो, अविनाश सिंह, राजदीप कुशवाहा,सुमित सिंह, जद यु के अजीत सहनी, समेत कई लोगो ने शोक व्यक्त किया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button