इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड जीत कर लाला ने लहराया परचम। ब्यूरो रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

 

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर:- जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के मऊ गांव निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता पदमाकर सिंह लाला ने इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड जीत कर इलाके का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है। वुमन एबिलिटी डेवलपमेंट एंड पीस कमिटी (नेपाल) द्वारा जनकपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल मिथिला पेंटिंग आर्ट प्रदर्शनी के दौरान जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता व मिथिला पेंटिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली सुनैना ठाकुर ने पदमाकर सिंह लाला को पुष्प के गुलदस्ता, पाग, मिथिला पेंटिंग कलाकृति व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीँ मिथिला पेंटिंग को प्रचार-प्रसार के जरिए आम जनमानस में पूरी तन्मयता से पहुंचाने व सामाजिक सरोकार से जुङे विविध कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। जिसमे प्रखंड अंतर्गत मऊ गांव निवासी डाॅ० सुधीर प्रसाद सिंह के छोटे पुत्र पदमाकर सिंह लाला ने इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह का सम्मान मिलना व्यक्ति की कर्तव्यनिष्ठता व सामाजिक सरोकार से जुङे कार्यों के प्रति जबाबदेही को संबल प्रदान करता है। समाज के उत्थान के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है, ताकि हम प्रगति की राह पर समृद्धि का सफर तय करने में अपना योगदान कर सकें। श्री लाला की इस सफलता पर इलाके में हर्ष व्याप्त हो रहा है। इस ओर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, गृह राज्य मंत्री सह भाजपा अध्यक्ष व सांसद नित्यानंद राय, विधान पार्षद राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, सिने अभिनेता अमिय कश्यप, शिक्षाविद कुणाल कुमार, आर.के.ज्वेल, बिहार महिला संघ की जिला अध्यक्ष अर्पिता भारद्वाज, प्रो० सत्यसंघ भारद्वाज, मनोहर सिंह, पर्यावरण सेवी सुजीत भगत, पत्रकार रजनीश कुमार झा, प्रो० हरि नारायण सिंह हरि, संजय राजा, चर्चित चित्रकार मो.सुलेमान, यूथ मोटिवेटर कुंदन कुमार राय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।बताते चलें कि श्री लाला देश के प्रतिष्ठित समाचार-पत्र में गत डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय है।इसके साथ ही समाजिक, सांस्कृतिक व युवा मामले से जुङे गतिविधियों में अपनी भूमिका से समाज को नई दिशा देने में जुटे रहते हैं। इन कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारित होते रहे हैं। साथ ही कई बार विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button