*चिमनी के मालिक का अचानक दिल का दौड़ा पड़ने से हुआ निधन। रमेश शंकर झा के साथ नन्द कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सब की खबर।*
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा के साथ नन्द कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत के हांसोपुर निवासी परमानंद ठाकुर का आकस्मिक निधन हृदयघात होने के कारण दिनांक 19/ 07/19 को रात्रि के लगभग 11 बजे हो गया। वह लगभग 70 वर्ष के […]
|
रमेश शंकर झा के साथ नन्द कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत के हांसोपुर निवासी परमानंद ठाकुर का आकस्मिक निधन हृदयघात होने के कारण दिनांक 19/ 07/19 को रात्रि के लगभग 11 बजे हो गया। वह लगभग 70 वर्ष के थे। आज उनकी अंतिम संस्कार हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार उनके पैतृक गांव स्थित हांसोपुर घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र संजय कुमार ने दिया।
बता दें कि रात में अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ, परिजन ने गाड़ी से इलाज़ के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। स्व ठाकुर अपने पीछे 3 पुत्र, एक पुत्री, 3पोते और 1 पोती और एक नतनी से पूरा भरा परिवार छोड़ कर इस दुनिया से चले गए। इनका चिमनी खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र में काफी नामी है। वह हमेशा जनता के प्रति संवेदनशील रहते थे। इनकी मृत्यु की खबर सुनकर पंचायत के दर्जनों बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके घर आकर अंतिम दर्शन किया। साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
इसी दौरान जिलापार्षद ने अंतिम दर्शन के उपरांत संवादाता को बताया कि स्व परमानंद ठाकुर एक कर्मठ, ईमानदार, सहनशील, समाजसेवी एवं नेक दिल इंसान थे। वह हमेशा समाज निर्माण की बात करते रहते थे। उनकी कृत हमेशा याद किया जाएगा। शोकाकुल परिवार में संजय कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, ब्रमदेव ठाकुर, दिनेश्वर ठाकुर के अलावा शिक्षक नेता लाल बाबू, तेज़ नारायण राय,भाजपा नेता प्रमोद पोद्दार आदि ने अपनी-अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीया।