राजद की बैठक में कई मुद्दे पर हुई चर्चा

राजद की बैठक में कई मुद्दे पर हुई चर्चा

पार्टी का कार्यक्रम आने वाले चुनावी समर का शंखनाद है :इशरत प्रवीण

जे टी न्यूज, कटिहार(प्रवीण कुमार): राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं द्वारा निर्देशित बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन आयोजित किए जाने के आदेश पश्चात कटिहार जिला राजद कार्यालय में सभी वरिष्ठ राजद नेता साथियों के साथ एक आपात बैठक जिला अध्यक्ष इशरत परवीन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक पश्चात यह तय हुआ कि जिले में निर्धारित तिथि अनुसार तैयारी को लेकर पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सूचना देते हुए पोस्टर बैनर के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करना प्राथमिक कार्य होगा। राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने सबो से अनुरोध करते हुए कहा कि पार्टी के सभी समर्पित पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने सशक्त प्रयासों से पार्टी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाएं।राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, अनियंत्रित महंगाई, बेरोजगारी, लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास आदि विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराना।

 

बिहार की सरकार द्वारा जनहित में उठाए जा रहे, महत्वपूर्ण कदमों जैसे जाति गणना, आरक्षण का दायरा बढ़ाना, एवम अन्य जनकल्याण योजनाओं की चर्चा। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के जनहित से जुड़े संकल्पों एवम युवाओं से किए गए वायदों को उनके द्वारा पूरा किया जाना आदि विषयों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक अर्थात आम अवाम तक पहुंचाना है। राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के कानून मंत्री डॉ शमीम साहब, राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक राहुल तिवारी, विधायक केदार सिंह सहित प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान, व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण कुमार उर्फ चंदन यादव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा कि कार्यक्रम आने वाले चुनावी समर का शंखनाद है। इसलिए हम सभी पूरी ताकत से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करें। इस दौरान पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, प्रवक्ता मनोहर प्रसाद यादव एवं भोला पासवान, समरेंद्र कुणाल, सुदामा प्रसाद सिंह, कुंदन यादव, मनिहारी मुख्य पार्षद लाखो यादव, विजय यादव, विनोद साह, मणिकांत यादव, गोपाल यादव, मोहम्मद समी, अजहर शेख, अनवर आजाद, वाहिद अंसारी, विनोद सिंह, युवा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, ललिता तिर्की, राखी यादव, असीम भौमिक, मोहम्मद सगीर, कन्हैया यादव, खुर्शीद आलम, मिथिलेश यादव, विजय राय, मुस्ताक मिथुन, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद हलीम, रमन सिंह, बासूलाल, प्रदीप साह सहित राजद के प्रखंड अध्यक्ष दीपक दास, लक्ष्मी विश्वास, अरुण साह, विनोद यादव, कर्पूरी ठाकुर, विनय सिंह निषाद, सहदेव यादव आदि बैठक में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button