कोरोना व चमकी बुखार से बचाव के लिए लगा चौपाल

जे०टी० न्यूज रंजन कुमार

केसरिया/पू०च०:-
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाँ विजय कुमार पाण्डेय के देख रेख में स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को प्रखण्ड के ताजपुर पटखौलिया, ढेकहाँ व सुन्दरापुर पंचायत के दलित बस्ती में चौपाल लगा कर कोरोना व चमकी बुखार से बचाव को लेकर  महिलाओं और पुरुषों को इस बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी गई। बीमारी की पहचान व पहचान होने पर क्या करना चाहिए।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए चिकित्सक डाँ पाण्डेय ने  महिलाओं को बताया कि अपने बच्चों को साफ सफाई से रखें। बुखार होने पर कपड़े से नहीं ढंके। बिना खाए पिए धूप में न खेलने दें। रात में भर पेट भोजन कराकर ही बच्चों को सुलाएं। वही कोरोना के बचाव के लिए बताया कि घर में भी एक दूसरे से दूरी बना कर रहे व साफ सफाई का ध्यान रखें। किसी भी समस्या पर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में जाँए। मौके पर ढेकहाँ पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह, पश्चिमी सुन्दरापुर पंचायत के मुखिया पति हीरालाल सहनी, ताजपुर पटखौलिया पंचायत के मुखिया सूर्य पासवान, एनएम रंजना कुमारी, बबीता कुमारी,  मोहन शर्मा, राजेंद्र राम, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button