“बाजारों में उमड़ी भीड़ छठ पूजा को लेकर तैयारी में जुटे लोग” “स्वयंसेवक ने कहा सामान की ऊंची कीमतें सुनकर ठंड के इस मौसम में छूट रहे पसीने”

“बाजारों में उमड़ी भीड़ छठ पूजा को लेकर तैयारी में जुटे लोग” “स्वयंसेवक ने कहा सामान की ऊंची कीमतें सुनकर ठंड के इस मौसम में छूट रहे पसीने”
जेटी न्यूज़/मनु पाण्डेय


सुगौली : आस्था का पर्व छठ पूजा के अवसर पर खरीददारी करने को लेकर सुगौली के छपवा बाजार सहित अन्य चौक चौराहे पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच बाजारों में छठ पूजा से संबंधित सामग्रियों का भाव आसमान छू रहा है। खरीददारी करने छपवा बाजार आये स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नहाय खाएं के दिन से शुरु होने वाले छठ पूजा को लेकर बच्चों, महिलाओं, पुरुष व बुजुर्गों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं अपने घरों से काफी उम्मीदें लेकर बाजार आ रही है, परन्तु बाजार आने पर सामानों की ऊंची किम्मत सुनकर मायूस हो रहे हैं।

स्वयंसेवक गुप्ता ने बताया कि जब हम सामान खरीदने के लिए बाजार आये तो दउरा- 200से500 रुपया, सुपलि-30से50 रुपया, ढकना-10से15 रुपया दियरी-70से100 रुपया सैकड़ा, हाथी सहित कोसी का समान मिट्टी का- 300से 500 रुपया, सूखा बोड़ी-100 रुपया का 100 ग्राम, गागल-30से40 रुपया प्रति पीस, सिंघडा-80से100 रुपया किलो, कच्चा केला-30से40 दर्जन, पक्का केला-49से 60 रुपया दर्जन, सेव-80से120 रुपया किलो, संतरा-80से100 रुपया किलो, अरुआ-150 रुपया किलो, सुथनी-150 रुपया किलो, आदि;80से100 रुपया किलो, निम्बू-5से7 रुपया पीस, बतासा-100से 120 रुपया किलो, लड्डू-80से250 रुपया किलो, अरता के पत्ता-10 रुपया में 6 पीस के हीसाब से बिक रहा है।

स्वयंसेवक गुप्ता ने बताया कि बाजार में बिक रहे सामान का दाम सुनकर, ठंड के इस मौसम में पसीने छूट रहे हैं।उन्होंने कहा कि सामान की ऊंची कीमतों के कारण गरीबों का बजट बिगड़ रहा है लेकिन छठ पूजा के प्रति विशेष आस्था के कारण गरीब असहाय लोग भी कर्ज़ लेकर धूमधाम से छठ पूजा की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button