जयन्ती पर याद किए गए कामरेड सुनील मुखर्जी

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला कार्यालय में पार्टी के संस्थापक सदस्य ,पूर्व राज्य मंत्री कॉम सुनील मुखर्जी के 108 वीं जयंती समारोह मनाया गया । कॉम सुनील मुखर्जी, कॉम भोगेंद्र झा , चतुरानन मिश्र ,गंगाधर दास सहित दो दर्जन साथियों के द्वारा 1939 में मुंगेर में भाकपा का स्थापना किया गया ।

समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक अशेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिला में जनसंघर्ष को तेज करने की योजना बनाई गई है । संगठन एवं आंदोलन को एक साथ मजबूत करने की योजना शाखा एवं पंचायत स्तर तक करेंगें ।

26 नवंबर को किसानों के सामने उत्पन्न खाद संकट के सवाल पर जिला समाहरणालय पर विशाल किसान धरना ,बिहार राज्य किसान सभा द्वारा दिया जाएगा । सभी प्रखंडों पर भाकपा जुझारू द्वारा आंदोलन किया जाएगा । पार्टी के सांगठनिक कामों सदस्यता नवीकरण एवं नई भर्ती को 20 जनवरी 2023 , भोगेंद्र झा के पुण्य तिथि तक सम्पूर्ण जिला में पूरा करने का संकल्प लिया गया ।

19 से 24 दिसंबर 2022 ,तक केंद्र सरकार के किसान मजदूर ,छात्र नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ समाहरणालय पर सत्याग्रह आंदोलन, भाकपा ,मधुबनी के द्वारा किया जायेगा । बैठक में निर्णय हुआ की 25 नवंबर ,छात्रों , नौजवानों के सवाल पर नई शिक्षा नीति के खिलाफ दिल्ली सांसद मार्च में मधुबनी से 150 छात्रों एवं नौजवानों को दिल्ली जाने की योजना बनाई गई ।

बैठक में बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण ने कहा महिला के साथ अभी भी दोहन एवं दोहरी राजनीतिक साजिश की जाती है । महिला को राजनीतिक मुद्दा बनाकर सरकारी पार्टियां उन्हें 33 प्रतिशत आरक्षण देने में वर्षों से विचार कर रही है ।

बैठक को राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद ,रामनारायण यादव ,राकेश कुमार पांडेय ,सूर्यनारायण महतो ,बालकृष्ण मंडल , सूर्यनारायण यादव ,लक्ष्मण चौधरी , उपेंद्र सिंह सहित मनोज मिश्र , श्रीप्रसाद यादव , हरीलाल सदाय , अमर नाथ यादव ,नौजवान संघ के संतोष झा , मैनेजर यादव , राजेश कुमार पाण्डे , बिल्टु प्रसाद महतो एवं अन्य लोग भाग लिए ।

Related Articles

Back to top button