“शुभम अपना डेयरी”के दूध संग्रह केंद्र का उद्घाटन
“शुभम अपना डेयरी”के दूध संग्रह केंद्र का उद्घाट
समस्तीपुर::- समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चांदनी चौक पर “शुभम अपना डेयरी” के दूध संग्रह केन्द्र का उद्घाटन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया l
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में कृषि के साथ पशुपालन भी किसानों के लिए बेहद जरूरी हो गया है। पशुपालन से किसान दुग्ध उत्पादन कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। कहा की पहले पशुपालकों को दूध बेचने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था, लेकिन अब संग्रह केंद्र खुल जाने से दूध बेचने में किसानों को काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि इस दूध संग्रह केन्द्र के संचालन हो जाने से इस क्षेत्र के मवेशी पालक किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो जाएगी। किसानों व पशुपालकों को काफी लाभ मिलेगा।
मौके पर शुभम अपना डेयरी के विक्रय महाप्रबंधक शुभम कुमार , स्थानीय दूध संग्रह केन्द्र के व्यवस्थापक रमेश कुमार , जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार राय, हरिश्चंद्र राय, पशुपालक बमबम राय, अर्जुन राय आदि मौजूद थे l