जिला बना अपराधियो का गढ़, यहाँ प्रतिदिन होती है हत्या औऱ लूट।ब्यूरो रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा
जिला बना अपराधियो का गढ़, यहाँ प्रतिदिन होती है हत्या औऱ लूट।
ब्यूरो रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्म
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा चौक पर पूर्व सैनिक वीरबल साह उम्र 70 वर्ष औऱ उनके पुत्र राजीव कुमार उम्र 45 वर्ष को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया।
जिनका उपचार सदर अस्पताल समस्तीपुर में चल रहा है। कारणों का खुल के पता नही चल पाया है। लेकिन उनका कहना है कि हमसे बार बार पैसे की मांग कर रहा था जो नही देने पर आज गोली मार दिया। कल्याणपुर थाना पुलिस सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुँच चुकी है घायल का ब्यान लिया जा रहा है।
अब आगे पुलिस क्या कार्रवाई करती है देखने की बात है।सबसे खास बात यह है कि जब गांव में पूर्व सैनिक भी सुरक्षित नहीं है तो बाकी जनता का क्या होगा सोचने लायक बात है।