एसबीआइ के जनरल मैनेजर ने रहिका शाखा के नए भवन का उद्घाटन किया

मधुबनी । भारतीय पर स्टेट बैंक (एसबीआइ), रहिका शाखा के नए भवन का उद्घाटन बैंक के उत्तर बिहार, पटना सर्किल के जीएम सत्यव्रत महापात्रा ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि मधुबनी बुद्धिजीवियों का जिला रहा है। यहां की कला-संस्कृति और मधुबनी पेंटिंग की पहचान दुनियाभर में रही है। बैंक ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए निरंतर सहूलियत प्रदान कर रही है। क्षेत्र के विकास के लिए एसबीआइ द्वारा अनेक तरह की योजनाएं लागू की गई है। एसबीआइ अपने ग्राहकों को यूनो और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसबीआइ द्वारा बैंकिंग कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को निरंतर बढ़ावा दिया जाता रहा है। शिक्षण संस्थानों को सुविधाएं मुहैया करने से लेकर छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जाता रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए एसबीआइ द्वारा निरंतर पौधारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। समारोह में जीएम द्वारा रहिका उच्च विद्यालय को एक वाटर प्यूरीफायर, तीन पंखा, बिस्फी प्रखंड के सोहास उत्क्रमित मध्य विद्यालय को दो पंखा तथा 20 बच्चों को बैग सहित पठन-पाठन प्रदान किया गया। समारोह में बैंक के क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय के आरएम बीरेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक साक्षी बुबना, कैशियर ब्रजेश कुमार, ललन कुमार झा, परमानन्द झा, बिमल कुमार झा, प्रदीप लाडिया, दिलीप मिश्र, पंकज कुमार झा, सिमरन, राम प्रवेश सिंह, भावेश झा, मधु राय, उमर अंसारी सहित अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।

अरुण कुमार/जेटी न्यूज

Related Articles

Back to top button