कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

मोतिहारी,पू०च०। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चकिया अनुमंडल में चकिया प्रखंड के बेदीवन मधुबन पंचयात में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे।पंचायत भवन, मधुबन में स्थानीय मुखिया, सभी वार्ड पार्षद एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ नल जल योजना, पक्की नली गली ,आंगनबाड़ी केंद्र आईसीडीएस, कृषि ,उर्वरक, विद्यालय, पोषाहार वितरण ,जन वितरण प्रणाली दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र, आरटीपीएस ,आवास योजना, जल जीवन हरियाली, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, गार्जियंस ऑफ चंपारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सरकार के योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर नल जल योजना , आवास योजना कार्य हर हाल में पूर्ण करने का उन्होंने निर्देश दिया।प्रधानमंत्री किसान योजना, डीजल अनुदान वितरण , गेहूं, तोरी ,बीज वितरण, उर्वरक वितरण संबंधी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि फर्जी किसान को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।पंचायत सरकार भवन शीघ्र क्रियाशील करने का उन्होंने निर्देश दिया।जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा खाद्यान्न वितरण एवं पेंशनधारियों को पेंशन संबंधी आवश्यक जानकारी उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त की।आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति ,सेविका /सहायिका की उपस्थिति, पोषाक एवं मेनू के अनुसार पोषाहार वितरण की जानकारी प्राप्त की गई।जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सुझाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि nh28 से सीताकुंड आने वाले सड़क की मरम्मती सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी द्वारा मेला ग्राउंड में वृक्षारोपण भी किया गया ।पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीताकुंड का जीर्णोद्धार , सौन्द्रीयकरण, साफ सफाई हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान Guardians of Champaran अभियान के तहत पुराने वृक्षों के संरक्षण एवम संवर्द्धन हेतु पुराने विशाल पीपल वृक्ष एवं पोखर को देखने पहुंचे।इस अवसर पर मुखिया, वार्ड पार्षद, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तकनीकी सहायक सहित गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थें ।

Related Articles

Back to top button