पायनीयर बीज कंपनी के कार्यकर्ताओं द्वारा पायनियर बिज के बारे मे सभी प्रखंडों में किसानों को रूबरू कराने का प्रयास जारी। 

जेटी न्यूज।

चनपटिया(बेतिया):- जिले के सभी प्रखंडों में लगातार पायनीयर बीज कंपनी के कार्यकर्ताओं द्वारा कैम्प के माध्यम से पायनीयर हाइब्रिड धान तथा मक्के के बीज के बारें में किसानों को रूबरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। वही रविवार को चनपटिया प्रखंड में किसानों को पायनीयर हाइब्रिड धान तथा मक्के के बीज के बारें में रूबरू कराया। तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पायनीयर बीज कंपनी के प्रखंड अधिकारी अशोक राय ने विज्ञप्ति के अनुसार बताया कि हमारी पायनीयर बीज कंपनी जो सबसे अच्छे किस्म की धान तथा मक्के की हाइब्रिड बिज किसानों के लिए लेकर आयीं है। जिसमें पायनीयर 27P37 हाइब्रिड किस्म का धान का बीज उपलब्ध हैं।

जिसका बुआई कठ्ठा में 500 ग्राम एंव एक  एकड़ में 6 किलोग्राम लगता है। इस बावत श्री गुप्त  ने बताया कि पायनीयर हाइब्रिड धान 27P37 बीज की बुआई के लिए सरयुग बावन धान उपज वाली मिट्टी उपजाऊ हैं, जो 128 दिन से लेकर 132 दिन में फसल तैयार हो जाएँग ।  वही सिकंदर साह ने बताया कि इसके साथ ही पायनियर हाइब्रिड P3388 नामक  मक्का बीज भी पायनीयर बीज कंपनी उपलब्ध करा रहाँ है। जो मक्का की बीजो में सबसे उतम किस्म का बीज हैं।  इस मौके पर पायनीयर बीज कंपनी के पश्चिम चंपारण जिला के टीएसएम कृष्ण मुरारी चौधरी, नौतन के राजू कुमार गुप्त , सिकन्दर साह, रितेश मिश्रा, मनीष साह,विजय देव सहित पायनियर कंपनी के दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button