जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय में हुई सम्पन्न।

जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय में हुई सम्पन्न।
जे टी न्यूज़,समस्तीपुर

आज दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, महाप्रबंधक राज्य खाद्य निगम,सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक माप तौल एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:

1. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान उत्पादकता/फसल क्षति का संपूर्ण डाटा 28 अक्तूबर 2021 तक प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 2. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे पैक्स जो संचालित नहीं है, उसे व्यापार मंडल से संबद्ध करना सुनिश्चित करेंगे। 3. सभी मिलरों के साथ एक बैठक करने का निर्देश दिया गया। 4. वैसे 2 कंपनियां जो पूर्व से सीएमआर रिपोर्ट नहीं दिए हैं, उसे इस बार चयन नहीं करने का निर्देश दिया गया। 5. 278 समितियों को चयन करने का प्रस्ताव दिया गया। 6. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित करें कि प्राप्त आवेदनों को किसान सलाहकार से सत्यापित करवाते हुए 3 दिनों के अंदर फसल क्षति की स्थल निरीक्षण/जांच के उपरांत अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करेंगे। 7. मिलों के सत्यापन के लिए एक टीम का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। जिसमें महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी, महाप्रबंधक राज्य खाद्य निगम, इसके सदस्य रहेंगे।

Related Articles

Back to top button