समस्तीपुर: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर जहां सरकार प्रशाशक संविधान ओर अधिकार न्याय पर चर्चा करते है, वहीं आज समस्तीपुर शहर के पुरानी बस स्टैंड के पास 05/12/2022 से अनिश्चितकाल के लिये अपने घर ओर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक गरीब अन्दोलन कर रहा है।

नाम है राजा महतो, काम से एक चाय नाशता का दुकान, जिससे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके, जितवारपुर के चांदनी चौक समस्तीपुर के पास दुकान चलाता है। पढ़ा लिखा बिल्कुल भी नही है, जब भी पूछिये एक ही बात बोलेगा,” हमरे बाबूजी चलितर महतो को बिहार सरकार जमीन मकान दिया, हमको उजार दिया, हमको सरकार हमारा जमीन मकान वापिस मुक्त करा कर हमको वापिस दे दे।

पूछने पर की इसकी शिकायत कहाँ कहाँ किये हैं तो बताता है की जब हमारे साथ लुट पाट हुआ था तो इसकी सूचना देने मुफ्फसिल थाना गये तो वहा भी नही सुना गया था, फिर मिट्टी तेल डाल लिये ओर आत्म दाह करने लगे तब जाके थाना मे केस लिया गया, घटना को लगभग तीन वर्ष होने को है, इसके लिए मुफ्फ्सिल थाना समस्तीपुर में काण्ड दर्ज है, आदेश के बाद नापी भी हुआ था जिसका कागज भी दिखाते हुए कहा की कभी पंचायती कभी थाना कभी कोर्ट कभी लोक शिकायत तो कभी कलेक्टर साहब को सूचना तो कभी अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना तो सीओ साहब को सूचना डीजीपी साहब को सूचना तो सभी पार्टी के नेता से लेकर सरकार मननीय नितीश कुमार तक सूचना भेज दिये है ।

धरना प्रदर्शन तो दुसरी बार कर रहे है, पिछ्ले बार जब धरना प्रदर्शन कर रहे थे, त अभी कूछ दिनो में नही सुनी गई तो फिर आप कैसे यहाँ धरना प्रदर्शन देते रहेंगे, कोई कितना आपको सहायता करेगा, आपके पास पैसा नही है कबतो प्रसाशन द्वारा भरोसा दिला कर धरना प्रदर्शन को बन्द कराया गया था, राजा महतो से जब पुछे की कब तक ये धरना प्रदर्शन करना है, अगर आपकी बा तक बूढ़ी माँ बीवी छोटे छोटे-छोटे बच्चों को कब तक ठंड में रखेंगे, तो सवाल का जवाब काफी मार्मिक था, राजा महतो ने कहा की सर जब घर नही है सड़क पर रहने को मजबूर हैं, किसी तरह अपना घर चलाते है, कर्जा लेकर तो किसी से मदद लेकर रोजाना सुबह आते है, जब पैसा नहीं रहेगा तो इसी बस स्टैंड मे रहेंगे। इसी बस स्टैंड मे चाय नासता बेच लेंगें पर बिना अपना घर जमीन लिये बिना धरना प्रदर्शन बन्द नहीं करेंगे।

 जेटी न्यूज  अफज़ल ईमाम की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button