ताजपुर में आधी आबादी के लिए यूरिनल, शौचालय, धर्मशाला, ठहराव की व्यवस्था हो- बंदना कुमारी

जे टी न्यूज

ताजपुर, समस्तीपुर : आधी आबादी के लिए ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र को मोडल क्षेत्र के रूप में विकसित करूंगी. जगह- जगह यूरिनल, शौचालय, धर्मशाला, ठहराव आदि की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करूंगी. घरेलू हिंसा, महिला हिंसा, हत्या, दहेज हत्या, पुलिस एवं सामंती जुल्म रोकने की व्यवस्था करूंगी. मतदाता हमें ईवीएम के क्रम संख्या- 5 टमटम छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं.
उक्त बातें नप क्षेत्र के रहीमाबाद वार्ड-1 एवं 2 में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मुख्य पार्षद पद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा. मौके पर मुंशीलाल राय, बासुदेव राय, अनीता देवी, सुलेखा कुमारी, शिव कुमारी देवी, प्रभात रंजन गुप्ता आदि थे.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button