जहरीली शराब से मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की माँग -सी॰पी॰आई॰(एम॰)
जहरीली शराब से मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की माँग -सी॰पी॰आई॰(एम॰)
जे टी न्यूज़
पटना : सी॰पी॰आई॰(एम॰) बिहार राज्य कमिटी सारण, जिले में मढौड़ा, मशरक और इसुआपुर इत्यादि इलाके में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की जानकारी से स्तब्ध है। ऐसी घटना की उच्च स्तरीय जाँच कर जिम्मेदार लोगों को फौरन गिरफ्तार कर दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकादमा चलाकर दंडित करना अति आवश्यक है। राज्य सरकार, प्रशासन और पुलिस को यह जबाव देना चाहिये कि नशाबन्दी के बावजूद माफिया और प्रशासन के सहयोग के चलते ऐसी घटनाएँ बार-बार क्यों घट रही है और निर्दोष लोगों की जान चली जाती है।



