प्रखंड प्रांगण स्थित बुनियाद केन्द्र पर दो दिवसीय दिव्यांगजन जांच शिविर का हुआ आयोजन

प्रखंड प्रांगण स्थित बुनियाद केन्द्र पर दो दिवसीय दिव्यांगजन जांच शिविर का हुआ आयोजन

शिविर के प्रथम दिन कुल 167 दिव्यांगों ने कराया निबंधन

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।बीते माह केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डॉ बीरेन्द्र कुमार ने अपने झंझारपुर प्रवास के दौरान दिव्यांगजनों के मूल्यांकन जांच को गंभीरता से लिया था। स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा की पहल पर केंद्रीय मंत्री डॉ कुमार ने दिव्यांगजनों हेतु जांच शिविर लगाये जाने की अनुशंसा विभागीय स्तर पर की । जिसके फलस्वरूप बीते गुरूवार को प्रखंड प्रांगण स्थित बुनियाद केन्द्र पर दो दिवसीय दिव्यांगों का मूल्यांकन जांच एवं चिन्हीकरण शिविर लगाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शिविर के प्रथम दिन दोपहर ग्यारह बजे से जांच प्रारंभ हुआ जो चार बजे संध्या तक चला। शिविर की समाप्ति के बाद बुनियाद केन्द्र के संचालक नसार अहमद ने बताया कि कुल 167 दिव्यांगों ने यहां निबंधन कराया। निबंधन करानेवालों में वैसे दिव्यांग भी शामिल थे जिनका पूर्व में ही मूल्यांकन किया जा चुका है। लेकिन सहाय उपकरण उन्हें नहीं मिला है। नए प्रमाणीकरण के 19 दिव्यांगों ने निबंधन कराया और यूडीआईडी के लिए 55 लोगों ने निबंधन कराया। शिविर शांतिपूर्ण रहा किसी तरह की कोई शिकायत किसी दिव्यांग के द्वारा नहीं की गई। जांच शिविर में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास केन्द्र पटना से आए शिविर प्रभारी विनोद कुमार, अरिन्दम कैवर्त, प्रदीप कुमार एवं इन्द्रजीत, यूडीआईडी मधुबनी के निदेशक आशीष अमन, सहायक कार्यपालक इशाद, मनोज, सुदर्शन एवं अनिल, बीडीओ अभिलाषा पाठक, चिकित्सक मुकेश कुमार, कुणाल झा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।बुनियाद केन्द्र के संचालक ने बताया कि सभी आये दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहाय उपकरण शिविर लगाकर 45 दिनों के अंदर प्रदान किया जाएगा। आज शुक्रवार को भी मूल्यांकन एवं जांच शिविर लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button