रक्सौल प्रखंड के उमवि कनना के छात्र -छात्राओं ने जिला स्तरीय स्पोर्टमीट-2022 (तरंग) प्रतियोगिता में लहराया अपना परचम

रक्सौल प्रखंड के उमवि कनना के छात्र -छात्राओं ने जिला स्तरीय स्पोर्टमीट-2022 (तरंग) प्रतियोगिता में लहराया अपना परचम
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण – करीब आधा दर्जन खेलों के मुकाबले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनना के छात्र -छात्राओं ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। इस आयोजन में अपने हुनर का जलवा दिखाने वाले छात्र- छात्राओं में धनेश कुमार ने साठ मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतकर सफलता का झंडा जिला स्तर पर गाड़ दिया। वही,इसी विद्यालय के परमात्मा कुमार ने लम्बी कूद में सिल्वर मेडल, सुभावती कुमारी ने आठ सौ मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत कर रक्सौल प्रखंड का मान बढ़ाया है। जिला स्तरीय दो दिवसीय यह आयोजन में 15 व 16 दिसंबर को सम्पन हुआ। इन सफल प्रतिभागी बच्चों को जिला खेल पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस आयोजन में सफल छात्र -छात्रा प्रमंडलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में जिले का नेतृत्व करते हुए पूरे उत्साह के साथ खेलेंगे।

इस सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षकों अरुण कुमार,विनोद कुमार ठाकुर तथा अजय कुमार की काफी चर्चाएं हो रही हैं। इधर इस शानदार सफलता के लिए पूर्व बीआरपी छोटेलाल राय,मनोज कुमार,वरीय प्रधानाध्यापक बैकुंठ बिहारी सिंह,संजय सिंह, हृदेश प्रसाद, राजेश कुमार,प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,मुनेश राम,संदीप कुमार,चन्दन कुमार,आकाश दयाल,अरविंद कुमार,रमेश राम, मो.सैफुल्लाह,कुंदन कुमार,सुभाष प्रसाद यादव,निशांत कुमार, विक्रम प्रसाद, मो.नुरैन,संजीव कुमार,रामबाबू पासवान, मो.कादिर तथा संतोष कुमार आदि ने खेल की दुनियां में पहला कदम रखने के बाद भी कामयाब हुए छात्र -छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button