आपदा मद से सीओ ने तीन अग्नि पीड़ितों को सौंपा राहत चेक

आपदा मद से सीओ ने तीन अग्नि पीड़ितों को सौंपा राहत चेक

जेटी न्यूज/मधुबनी

अंचल कार्यालय झंझारपुर में अंचलाधिकारी सुमित कुमार ने अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों को आपदा मद से अलग-अलग राहत चेक प्रदान किया। लाभार्थियों में लोहना उत्तर पंचायत के तीन अग्निपीड़ित परिवार के सदस्य को आपदा मद से सहायता राशि दी गई। बताते चलें कि बीते माह 26 एवं 30 नवंबर को लोहना उत्तर पंचायत में आग लगने से 3 परिवारों को भारी क्षति हुई थी। जिसमें जिबु मुखिया की पत्नी गीता देवी, लीलाधर झा के पुत्र कृष्ण कुमार झा एवं लक्ष्मी नारायण झा के पुत्र संतोष कुमार झा को आपदा कोष से प्रति व्यक्ति ₹ 9800 का राहत चेक दिया गया।अग्निकांड में इन लोगों के मवेशी भी जलकर मरे थे। इस संबंध में सीओ श्री कुमार ने बताया कि मवेशी जलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद प्रावधान अनुसार उचित मुआवजा भी जल्द ही दिया जाएगा। अग्नि परिवार के सदस्यों ने बताया कि अग्निकांड में काफी संपत्ति नष्ट हुई थी। लेकिन तत्काल प्रावधान के अनुसार आपदा मद से मिली राशि से कुछ राहत मिल रही है।

Related Articles

Back to top button