नगर परिषद गोगरी में कई स्थानो पर हो रही है पानी की बर्बादी

नगर परिषद गोगरी में कई स्थानो पर हो रही है पानी की बर्बादी
जे टी न्यूज

खगड़िया: गोगरी नगर परिषद इलाके में विभिन्न् वार्डो में जगह जगह जल की बर्बादी हो रही है। यहाँ नगर वासियों के लिए लगाए गये पाईप लाईन से जगह जगह पानी का प्वाईन्ट निकला गया है, जहां नल नही लगाए जाने के कारण पानी सेवा अवधि में बर्बाद होते रहता है। महेशखूट अगुवानी मुख्य पथ पर नगर परिषद इलाके में लगे प्वाइन्ट से पानी बर्बादी का नजारा कई स्थानो पर देखा जा सकता है। नगर परिषद के वार्ड न 20 में अनुमंडल एवं प्रखण्ड कार्यालय के सामने नल पानी वहते रहता है, जबकि पानी जहाँ बहाव हो रहा है, उस जगह अनुमंडल के सभी पदाधिकारी का कार्यालय है लेकिन इसको देखने वाला कोई नही है, लगे प्वाइन्ट पर नल नही लगे रहने या नल टुट जाने के कारण पानी की बर्बादी हो रही है। यहाँ हो रहे पानी बर्बादी का नजारा देख आते जाते राहगीर का भी कलेजा कटने लगता है, पर नगर प्रशासन हो रहे पानी बर्बादी को रोकने के ठोस कदम नही उठा रहे है। नगर परिषद के अलावा ग्रामीण इलाके में लगे सोलर प्लांट से लोगो को मुहैया कराए जा रहे जल भी कई स्थानो पर वेवजह बर्बाद होते देखा जा रहा है। ऐसे स्थानो पर रोज बेवजह बर्बाद हो रहे सैकड़ों लीटर पानी को बर्बाद होने से रोकने की जरूरत है। अगर समय पर पानी बर्बादी नही रोकी गई तो एक दिन लोग पानी के लिए ही तरसेगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर के साथ साथ आम लोगो की भी यह जिम्मेवारी बनती है कि वे जरूरत के हिसाब से पानी का उपयोग करे तथा बर्बाद हो रहे पानी को बर्बाद होने से बचाए। लेकिन आम लोग तो दूर प्रशासन व नगर के अधिकारी कर्मी भी बर्बाद हो रहे पानी को बहने से रोकने का प्रयास नही कर रहे है। बर्बाद हो रहे पानी में दिनभर लोग बारी बारी से अपना वाहन धोते नजर आ रहे है।

Related Articles

Back to top button