कैम्प लगाकर मुफ्त में किया गया सहयोग 

कैम्प लगाकर मुफ्त में किया गया सहयोग

जे टी न्यूज, बखरी/बेगूसराय: रविवार को बखरी प्रखण्ड के खरगचक गांव में हकदर्शक संस्था के सहयोग से दर्जनों लोगों का ई श्रम कार्ड बनवाया गया।वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद मुखिया और पूर्व उप मुखिया संजीत कुमार महतो के नेतृत्व में हकदर्शिका खुशबू कुमारी के द्वारा कैम्प लगाकर मुफ्त में आम जरूरतमंद लोगो को ई श्रम कार्ड,वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, मोबाइल नंबर लिंक करना,

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशनस्कीम,मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड सहित जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र सहित कूल 35 से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने वाले लोगों को सहयोग की है।साथ ही लोगों को उनके हक अधिकार हेतु सरकारी योजनाओं पर हकदर्शक खुशबू कुमारी अधिक से अधिक इसका लाभ उठाने की बात कही है।इस मौके पर लाभार्थी ललिता देवी,पूनम देवी पप्पू पंडित,अशेषर कुमार,जगदीश मुखिया,राधा देवी,गौरी देवी,रघुनंदन महतो,मनीष कुमार,अंगूल देवी,राम कुमार,बबिता देवी सहित लगभग 200 सौ से ज्यादा नागरिकों ने ई श्रम कार्ड और विभिन्न योजना का लाभ उठाकर संस्था के कर्मी को धन्यवाद दी है।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button