कई मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ। रमेश शंकर झा / एस कुमारी, समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा / एस कुमारी,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के भोला टाँकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम, ताजपुर, महुआ, हाजीपुर नई रेल लाईन निर्माण कराने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरु करने, एक और वाशिंगपीट बनाने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा सुधार करने समेत अन्य मांगों को लेकर आज रेल विस्तार एवं विकास मंच के बैनर तले समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय के समक्ष महाधरना का आयोजन किया गया। इस मौके पर आहूत सभा की अध्यक्षता शिक्षाविद डा० शंकर प्रसाद यादव ने किया। वहीँ सभा का संचालन व मंच के संयोजक शत्रुधन राय ने किया। इस कार्यक्रम के मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, शशिभूषण शर्मा, रामसागर पासवान, मो० कम्मू, विजय कुमार, वर्मा, रामचंद्र राय, नरेश पासवान, दिनेश कुमार शर्मा, मनोहर कुमार राम, लालबहादुर राय, रामजतन महतो, सुधीर कुमार देव, रामविनोद पासवान, लालबाबू महतो, रामउदगार राय, चंद्रशेखर सिंह, राजेंद्र राय, अनिल कुमार, श्याम किशोर चौधरी, शीला देवी, निर्मला देवी, अशोक राम, रामाशीष राय, रामसगुन राम समेत दर्जनों वक्ताओं ने आहूत सभा को संबोधित करते हुए रेल प्रशासन से उक्त मांग को अविलंब पूरा करने की मांग कीया। अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की। सभा के अंत में रेल से संबंधित 11 सूत्री मांग-पत्र डीआरएम को सौपा गया। वक्ताओं ने मनमाना, जनविरोधी एवं भ्रष्टाचार के पोषक डीआरएम की जमकर नारेबाजी कि।