कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नवकठवा तिलावे नदी में हजारों लोगों ने स्नान किया एवं संध्या में किया गया दीपदान

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नवकठवा तिलावे नदी में हजारों लोगों ने स्नान किया एवं संध्या में किया गया दीपदान
जेटी न्यूज

 

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जहां 3:00 बजे भोर से ही रामगढ़वा के लुक ही माई अस्थान एवं नव कटवा के छठ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया वही संध्या में रेशमा देवी प्लस टू विद्यालय रामगढ़वा के शिक्षक डॉ राजीव कुमार के नेतृत्व में दीपदान किया गया। इस बाबत डॉ राजीव ने कहा कि यह दीपदान अपने पुरखो नाम से, अपने कुलदेव के नाम से, अपने इष्ट देव के नाम से, अपने ग्राम देव के नाम से, अपने ईश्वर के नाम से तथा सभी देवता पितर के आदि के नाम से जलाया जाता है, इसको दीप दान कहते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रकृति की संरक्षा के लिए है। इस दिन दीपदान का बेहद महत्व है। नदी, तालाब आदि जगहों पर दीपदान से सभी संकट मिट जाते हैं और जातक कर्ज से भी मुक्ति पा जाता है । उन्होंने कहा कि आज हमलोग प्रकृति के साथ दीपावली मना रहे हैं। डॉ राजीव ने कहा कि मैं विगत 10 वर्षों से इस घाट पर दीया जलाते आ रहा हूं। इस अवसर पर हजारों की तादाद में प्रतिवर्ष दीप जलाने के लिए लोगों को उन्होंने आह्वान किया है। ज्ञात हो कि कार्तिक महीने में श्रीहरि जल में निवास करते हैं। पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी-तालाब या कुंड में स्नान अति उत्तम है, श्रद्धालु लोग गंगा-यमुना में स्नान के साथ तीर्थों में पवित्र स्नान के लिए जाने का प्रयास करना चाहिए। वही आज शुक्रवार को नकठवा तथा भलुवहिंया लुकही माई स्थान पर गंगा स्नान के शुभ अवसर पर मेला एवं नाच का भी आयोजन किया गया था।जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया। मौके पर रेशमा देवी प्लस टू विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार,ईशी नर्सिंग होम भलुवहिंया के निदेशक विभाष कुमार ओझा, अरुण कुमार गुप्ता, मनमोहन कुमार तथा अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button