अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम हुई रवाना

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम हुई रवाना

जे टी न्यूज़
दरभंगा : मंगलौर विश्वविद्यालय, कर्नाटक में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम आज महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय से रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 4 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक होनी है। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की 16 सदस्यीय टीम भाग लेगी। जिसके टीम प्रबंधक श्री अजीत कुमार तथा टीम प्रशिक्षक श्री रामप्रीत यादव है। टीम को रवाना करते हुए खेल-पदाधिकारी प्रोफेसर अजय नाथ झा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत खेल के दो पक्ष है। यह दोनों ही पक्ष जीवन में महत्वपूर्ण है । जीत से जहां गौरवान्वित होने का सुनहरा पल प्राप्त होता है वही हार से बहुत कुछ सीखने का ज्ञान मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ियों को हौसलों का एक ऐसा तरकस रखना चाहिए जिसमें कोशिशों के अनेक जिंदा तीर हो। विश्वास रखिए ऐसा होने पर आपके लक्ष्य से आपको कोई डिगा नहीं सकता है। टीम को रवाना करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रोफेसर अजय नाथ झा, उप-खेल पदाधिकारी श्री अमृत कुमार झा, महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मंजू चतुर्वेदी, विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स टेक्निकल एक्सपर्ट श्री मनीष राज ने विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स टीम की हौसला अफजाई की करते हुए नव वर्ष की मंगलकामनाओं के साथ एथलेटिक्स टीम को प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम जीत के विश्वास के साथ पूरे हर्षोल्लास और जोश में मंगलौर विश्वविद्यालय,कर्नाटक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए रवाना हुई।

Related Articles

Back to top button