गोदना सेमरिया मेला: गौरवशाली अतीत को सहेजने का होगा प्रयास : विधायक
गोदना सेमरिया मेला: गौरवशाली अतीत को सहेजने का होगा प्रयास : विधायक
– दो दिवसीय राजकीय गोदना सिमरिया मेला का हुआ शुभारंभ
छपरा । गंगा व सरयू नदी के पावन तट पर अवस्थित प्रसिद्ध धार्मिक व पौराणिक गोदना सेमरिया दो दिवसीय राजकीय मेला का शुभारंभ सोमवार की रात को दीप प्रज्वलित कर छपरा के भाजपा विधायक डॉक्टर चतुर्भुज नाथ गुप्त ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मेले की धार्मिक व पौराणिक महत्व को अक्षुण्ण रखने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इसके लिए वह सरकार से बात करेंगे। मेले के विकास तथा विस्तार के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाए जाने की उन्होंने आवश्यकता बतायी । विधायक ने कहा कि देश व दुनिया में यह अपने आप में अनूठा मेला है। यहां नारी से पत्थर बनी अहिल्या का उद्धार भगवान श्रीराम ने किया था। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता व जेपी सेनानी रामायण जीवनदानी ने मेले के धार्मिक व पौराणिक महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। समारोह की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने की। इस मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, छपरा नगर निगम के मेयर प्रिया देवी, वार्ड पार्षद रामबाबू राय, पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। आगत अतिथियों का स्वागत मुख्य पार्षद अमिता देवी, धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार रोशन, मंच संचालन मुकेश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज बांसुरी वादन से किया गया।