हेल्थ एंड वैलनेस सेण्टर अरेर में 14 जनवरी को किया जायेगा स्वास्थय मेला का आयोजन

हेल्थ एंड वैलनेस सेण्टर अरेर में 14 जनवरी को किया जायेगा स्वास्थय मेला का आयोजन

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज


मधुबनी।हेल्थ एंड वैलनेस सेण्टर अरेर में जन आरोग्य समिति का किया गया मासिक बैठक जिसमे बहुत सरे मुद्दे पर चर्चा की गयी ताकि स्वास्थय सुविधा के संचालन को बेहतर किया जा सके | जिसमे की सबसे विशेष रूप से स्वास्थय मेला के आगामी आयोजन पर सभी का ध्यान आकर्षित किया गया | जिला स्वास्थय समिति एबं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा भी सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेण्टर पर स्वास्थय मेला आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है | यह स्वास्थय मेला 14 जनवरी को करने का निर्देशित प्राप्त है |इस स्वास्थय मेला को आयोजन के लिए पर जान आरोग्य समिति अरेर के माननीय अध्यक्ष , सचिव , उपसचिव , महिला पर्यवेक्षक , शिक्षक ,आशा कर्मी एबं सरपंच महोदय सभी के द्वारा सहमति जताई गयी है | इस मेला को आयोजित करने के लिए सभी तरह के ब्यबस्था पर भी प्रखंड स्वास्थय प्रबंधक श्री सुशिल पासवान द्वारा मॉनिटरिंग एबं सहयोग प्रदान किया जायेगा | स्वास्थय उपकेंद्र पर प्रतिदिन 30 मरीजों को देखा जा रहा है | उपकेंद्र के सामुदायिक स्वास्थय पदाधिकारी श्री दयानन्द प्रसाद साह निरंतर लोगो को प्रतिदिन ओ. पी . डी . एबं क्षेत्र में में सभी तरह के राष्ट्रीय स्वास्थय कार्यक्रम का फायदा लोगो तक मुफ्त में पंहुचा रहे है | सेंटर पर अक्सर सभी तरह के स्वास्थय दिवस एबं वैलनेस एक्टिविटीज का संचालन किया जाता है जिसमे समुदाय के लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है और इस कार्यक्रम के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थय पदाधिकारी , ए .अन .एम , आशा कर्मी द्वारा लोगो में बीमारी के बचाव के प्रति जागरूकता उत्पन्न किया जा रहा है |

Related Articles

Back to top button