जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजन समिति गठित * राज्य सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता 10 से * पुरुष की 30 एवं महिला वर्ग की 20 टीमें लेगी भाग

जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजन समिति गठित
* राज्य सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता 10 से
* पुरुष की 30 एवं महिला वर्ग की 20 टीमें लेगी भाग
जे टी न्यूज


समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में 10 से 13 जनवरी तक होने वाले 69वीं राज्य स्तरीय सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजन समिति गठित किया गया है। जिला वालीबॉल संघ के सचिव सह विधानपार्षद तरुण कुमार एवं फैजू रहमान फैज ने रविवार को पटेल मैदान में आयोजन समिति की बैठक की. उन्होंने बताया कि इस स्टेट प्रतियोगिता में राज्य भर से पुरुष वर्ग की पुरुष की 30 एवं महिला वर्ग की 20 टीमों में 600 खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता की सफलता हेतु जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह को अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को संयोजक एवं विधानपार्षद डॉ तरुण कुमार को सचिव बनाया गया है । इसके अलावा राजेश कुमार सिंह को आयोजन सह सचिव, एसडीओ रविन्द्र कुमार दिवाकर, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो सहबान हबीब फकरी, प्रवीण कुमार, फैजू रहमान फैज, दंगल सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, तरुण कुमार, अमित गुंजन, ललितेश्वर यादव, नवीन कुमार, राजेश अकेला, मुकेश वर्मा, अहमद हुसैन, संतोष कुमार एवं डॉ एन के अहमद को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया है ।

इसके अतिरिक्त डा तरुण कुमार को स्वागत समिति, सुभीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू को मीडिया समन्वयक, अमरेन्द्र चन्द्र देव को आवासन समिति, राजेश कुमार अकेला को भोजन समिति, राजेश कुमार सिंह को मैदान समिति एवं फैजू रहमान फैज को संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल, भोजन, आवासन स्थल तक सुरक्षित लाने, ले जाने के लिए जिला खेल पदाधिकारी आकाश कुमार एवं कार्यालय सहायक वरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 10 शारीरिक शिक्षा व सहायक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर प्रवीण कुमार, लल्लन यादव सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button