अलौली में स्टेडियम, गढ़ कोसी नदी पर पुल, एवं अनुमंडल बनाने सहित सात सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा – किरण देव यादव

अलौली में स्टेडियम, गढ़ कोसी नदी पर पुल, एवं अनुमंडल बनाने सहित सात सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा – किरण देव यादव

फरकिया के सर्वांगीण विकास को लेकर समस्या समाधान हेतु मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत व स्मार पत्र देने को लेकर बैठक आयोजित

फरकिया की समस्या समाधान कर ही समाधान यात्रा सफल होगी – किरण देव यादव

जे टी न्यूज/गीता कुमार

खगड़िया: सामाजिक संगठन फरकिया मिशन – देश बचाओ अभियान के बैनर तले श्री नवयुवक पुस्तकालय परिसर में बैठक आयोजित कर फरकिया के सर्वांगीण विकास के सवाल को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 22 जनवरी 2023 को इंजीनियरिंग कॉलेज को उद्घाटन करने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर श्री नवयुवक पुस्तकालय के सामने ब्लॉक चौक पर स्वागत करने का निर्णय लिया गया तथा अलौली हाई स्कूल के ऐतिहासिक फील्ड को स्टेडियम बनाने, अलौली गढ़ कोसी नदी पर पुल निर्माण करने, पुस्तकालय भवन का निर्माण करने, उत्तरी अलौली रेलवे पूल में पैदलगामी रास्ता बनाने, अलौली को अनुमंडल बनाने, हरिपुर शुंभा शहरबन्नी को प्रखंड बनाने, खगड़िया से अलौली कुशेश्वरस्थान तक रेल परिचालन जल्द करने, किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद मुहैया करने Spot सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को स्मार पत्र सौंपने का निर्णय लिया गयाl

श्री यादव ने कहा कि खगड़िया से अलौली सनोखर तक तथा अलौली से बखरी तक एवं जिले के विभिन्न मुख्य सड़कों पर स्टेडियम नहीं होने के कारण रोड, जिम में तब्दील हो चुका है। आर्मी बहाली की तैयारी व मॉर्निंग इवनिंग वाकिंग उक्त सड़कों पर करने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं अलौली गढ कोसी नदी पर पुल बनने से सहरसा से सीधे संपर्क जुड़ने से लाखों लोग लाभान्वित होंगे। किसान यूरिया खाद की किल्लत से आर्थिक दोहन के शिकार हो रहे हैं, खाद जल्द मुहैया करने की जरूरत है।


श्री यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी समाधान यात्रा के मद्देनजर फरकिया के मूलभूत समस्या को समाधान करें, तभी समाधान यात्रा सफल साबित होगी।
बैठक में फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, महासचिव दिनेश शाह, उपाध्यक्ष दानवीर यादव, विष्णु देव यादव, गुलाब महतों, ललन शाह आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button