राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय भौतिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यानमाला आयोजित

राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय भौतिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यानमाला आयोजित
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय, समस्तीपुर में आईक्यूएसी एवं भौतिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यानमाला आयोजित किया गया। व्याख्यानमाला का विषय “Recent Trends in Nanotechnology” था।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार ने मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रो अनिलेश ने व्याख्यानमाला के विषय न्यू ट्रेंड्स इन नैनोटेक्नोलॉजी विषय पर विषय परिचय देते हुए कहा कि नैनो साइंस किसी एक विज्ञान विषय से संबंधित ना होकर सभी प्राकृतिक विज्ञान विषयों का सम्मिश्रण है।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ धीरज कुमार पांडेय ने व्याख्यानमाला शीर्षक पर व्याख्यान देते हुए कहा कि नैनो साइंस न सिर्फ वर्तमान में बल्कि भविष्य में नैनो साइंस की तकनीक का प्रयोग कर हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, जैव प्रौद्योगिकी, प्रदूषण से रहित वातावरण(ग्रीन टेक्नोलॉजी)आदि क्षेत्रों में होने वाले व्यापक बदलाव एवं आने वाली संभावनाओं की विस्तार से चर्चा किया। इस टेक्नोलॉजी के प्रयोग से उपकरणों का आकार भी बहुत छोटा हो जाएगा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि नैनो टेक्नोलॉजी बदलती दुनिया की नई तकनीक है,जिस पर पूरे विश्व में काम हो रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button