राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक ने मुख्यमंत्री से अस्पतालों में स्वीकृत पदों के अनुरूप चिकित्सको को प्रतिनियुक्त करने की मांग

समस्तीपुरः राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर जिले में लचर और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया है l विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है किन्तु सिविल सर्जन लगभग 01 महीने से छुट्टी पर है l संकट की इस घड़ी में सिविल सर्जन का छुट्टी पर रहना बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण पहलू  है l सिविल सर्जन की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर उन्हें समस्तीपुर में योगदान करने का निर्देश दिया जाय तथा इसके अलावा जो भी डॉक्टर छुट्टी पर हैं उन्हें भी वापस ड्यूटी पर आने का निर्देश देने की जरुरत है । विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सरकारी अस्पतालों में स्वीकृत पदो के अनुरूप चिकित्सको को प्रतिनियुक्त करने , दवाओं का पर्याप्त भंडारण करने, चिकित्सकों को पीपीइ किट उपलब्ध कराने, बेडो की संख्या बढ़ाने, कोरोना जाँच की संख्या चार गुना बढ़ाने, होम आइसोलेशन के मरीजों का समुचित ध्यान रखने, कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंसो की संख्या बढ़ाने, समस्तीपुर जिला के सभी प्रमुख चौक -चौराहो तथा सघन बस्तियों को सप्ताह में 02 दिन सेनेटाइज कराने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री से किया है l

(संवाददाताः अमरदीप नारायण प्रसाद)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button