24 अप्रैल से 18 मई तक सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव को सेवानिवृत्त एडीजे द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

24 अप्रैल से 18 मई तक सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव को सेवानिवृत्त एडीजे द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

सरपंचों ने किया हर्ष व्यक्त, दिया साधुवाद, प्रशिक्षण में भाग लेने का किया अपील, हुई आंदोलन की जीत
जे टी न्यूज

अलौली खगड़िया: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने रिटायर्ड जज व चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा प्रशिक्षण देने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक स्वागत किया तथा साधुवाद दिया एवं संघ के द्वारा की गई आंदोलन का जीत करार दिया।
श्री यादव ने कहा कि सरकार पहले न्याय मित्र के द्वारा सरपंच को प्रशिक्षण देने की बात कही थी, जिस पर सरपंच संघ ने घोर आपत्ति दर्ज कर आंदोलन किए थे।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने आगे कहा कि चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के पंचायती राज पीठ चेयर प्रोफेसर डॉक्टर एसपी सिंह के पत्रांक 329 दिनांक 11 4 2023 के आदेशालोक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अहमद द्वारा निर्गत पत्र पत्रांक 716 दिनांक 15 4 2023 के आलोक में 24 अप्रैल से लेकर 18 मई तक खगड़िया जिला के योजना भवन के सभागार में 11:00 से 4:00 बजे तक सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र एवं न्याय सचिव को सेवानिवृत्त एडीजे गिरीश चंद्र सिंहा एवं अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दी जाएगी। जिसमें 24-25 अप्रैल को दो दिवसीय अलौली खगड़िया मानसी चौथम प्रखंड के 59 सरपंच को प्रशिक्षण दी जाएगी। वही 27-28 अप्रैल को दो दिवसीय गोगरी परबत्ता बेलदौर प्रखंड के सरपंच को प्रशिक्षण दी जाएगी।


वही श्री यादव ने बताया कि 2-3 मई को खगड़िया प्रखंड के 59 उपसरपंच न्याय मित्र न्याय सचिव को प्रशिक्षण दी जाएगी तथा 8-9 मई को अलौली प्रखंड के 54 उपसरपंच न्याय मित्र, न्याय सचिव, 10-11 मई को मानसी चौथम के 51, 12-13 मई को बेलदौर के 45, 15-16 मई को परबत्ता के 56, 17-18 मई को गोगरी प्रखंड के 56 उपसरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव को प्रशिक्षण दी जाएगी।


पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिले के सभी सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव को निर्धारित तिथि एवं समय पर भाग लेने की अपील किया।
इधर, पंच सरपंच संघ के अलौली प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, खगड़िया राजेंद्र यादव, मानसी मनोज कुमार, चौथम पंकज भगत, बेलदौर कुलदीप सिंह, गोगरी बंटी देवी, एवं परवत्ता प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सुहेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण संबंधी आदेश का स्वागत किया है। तथा डीपीआरओ खगरिया को साधुवाद दिया।

Related Articles

Back to top button