श्रवण कुमार ग्रामीण विकास विभाग- सह – प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बाढ़ एवम् सुखाड़ की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक
श्रवण कुमार ग्रामीण विकास विभाग- सह – प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बाढ़ एवम् सुखाड़ की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग- सह – प्रभारी मंत्री जिला समस्तीपुर की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवम् सुखाड़ के लिए की गई तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की गई। अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा इस संबंध में की तैयारियों की प्रस्तुति दी गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले के दलसिंहसराय में भूगर्भ जल स्तर अर्थात वाटर टेबल सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यहाँ पर भूगर्भ जल स्तर 23 फीट नीचे चला गया है। भूगर्भ जल स्तर में सबसे अच्छी स्थिति हसनपुर प्रखंड की पाई गई । जिले में मवेशियों के पानी पीने के लिए 03 कैटल ट्रफ बनाए गए हैं । 2303 चापाकलों की मरम्मती पीएचईडी द्वारा कराई गई है । सभी प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत हैं एवम् 381 पंचायतों में वर्षा मापक यंत्र संस्थापित किए गए हैं। जिले में अनावृष्टि की स्थिति बन रही है । औसत वर्षापात 10.6 मिलीमीटर है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवम् संकटग्रस्त समूहों की पहचान, तटबंधों की सुरक्षा, बाढ़ के दौरान कम्युनिकेशन प्लान, नाव की उपलब्धता की समीक्षा की गई। संभावित बाढ़ के लिए सामग्री आपूर्ति करने हेतु निविदा के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं का चयन कर लिया गया है। राहत केंद्र, कम्युनिटी किचेन हेतु स्थलों का चयन कर लिया गया है।

संभावित बाढ़ को देखते हुए 95 प्रकार की दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराई गई हैं। पशुचारे के आपूर्ति के लिए निविदा की प्रकिया पूर्ण की जा चुकी है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कर ली गई हैं। आरडब्ल्यूडी के द्वारा 826 एवम् आरसीडी के द्वारा 823 पुल पुलियों के वेंट की सफाई की जा चुकी है। गोताखोरों का प्रशिक्षण, बाढ़ राहत एवम् बचाव दल का गठन एवम् इससे संबंधित तैयारियों का मॉक ड्रिल किया जा चुका है। आनुग्रहित राहत अर्थात जीआर के वितरण हेतु सूची अद्यतन कर ली गई है। कृषि विभाग के द्वारा अनावृष्टि एवम् अतिवृष्टि दोनो के लिए आकस्मिक फसल योजना तैयार कर ली गई है।
उप मुख्य पार्षद, रामबालक पासवान, नगर निगम समस्तीपुर के द्वारा समस्तीपुर शहर में होने वाले जलजमाव की समस्या की ओर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवम् प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया । साथ ही नगर निगम क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट की ओर नगर आयुक्त, नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया गया। मुख्य पार्षद पटोरी के द्वारा बताया गया कि पटोरी में बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है और पटोरी में जलनिकासी के लिए एक ही पंप उपलब्ध है। साथ ही यह भी बताया गया कि पटोरी में नल जल संचालन की व्यवस्था समुचित नही है। आयुक्त, नगर निगम के द्वारा बताया गया कि जमुवारी नदी के उड़ाही की आवश्यकता है। शहर में क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मती के लिए के लिए टेंडर निकाला जा चुका है । इस पर प्रभारी मंत्री के द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी हेतु स्थाई योजना बनावे । अशोक कुमार सिंह, माननीय विधायक वारिसनगर के द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए रिंग बांध बनाने का प्रस्ताव दिया गया साथ ही शिवाजीनगर में करेह नदी के दोनो तटबंधों के मरम्मती का प्रस्ताव दिया गया।

वीरेंद्र कुमार, माननीय विधायक रोसड़ा के द्वारा मृत बागमती के 27 किलोमीटर की दूरी पर टूटे हुए तटबंध के निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया ।साथ ही शिवाजीनगर प्रखंड के 08 नलकूपों जिनकी मरम्मत आज तक नहीं हुई है को चालू कराने का प्रस्ताव दिया । रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में जलजमाव अतिवृष्टि के दौरान हो जाता है जिसकी निकासी के लिए प्रबंध करने का प्रस्ताव दिया। डॉक्टर तरुण कुमार, सदस्य, बिहार विधान परिषद के द्वारा बिथान क्षेत्र में होनी वाले जलजमाव की समस्या की चर्चा की गई। अजय कुमार, विधायक विभूतिपुर के द्वारा अपने क्षेत्र से जल निकासी हेतु विभिन्न स्थानों पर सुलीइस गेट बनाने का प्रस्ताव रखा गया। रामनाथ ठाकुर, सांसद राज्यसभा के द्वारा प्राथमिक एवम् मध्य तथा उच्च विद्यालयों में खराब चापाकलो की मरम्मती का मुद्दा उठाया गया।
श्रवण कुमार, प्रभारी मंत्री के द्वारा सिंचाई विभाग से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता से निरीक्षण करने का निर्देश अपर समाहर्ता एवम् उप विकास आयुक्त को दिया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्याओं के निपटारा हेतु विशेष निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को मरम्मत किए गए 2303 चापाकलो की सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा किया गया।
