नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय के नेतृत्व में दो पालियों में निर्वाचन प्रशिक्षण

नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय के नेतृत्व में दो पालियों में निर्वाचन प्रशिक्षण
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा आयोजित पंचायत उप निर्वाचन के लिए एस एस उच्च विद्यालय मुक्तापुर में नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय के नेतृत्व में दो पालियों में निर्वाचन प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने कहा कि प्रथम पाली में पी 20 एवं द्वितीय पाली में ई वी एम संग्रहन सह गशतीदल दंडाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सभी कार्मिकों को मतदान पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात की गतिविधियों से अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि पी सी सी पी वाहन,पुलिस बल, ई वी एम व अन्यआवश्यक कागजात प्राप्त कर मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराएंगे एवं मतदान तिथि को विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे।

वहीं सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित कराने,भोनेरेवुल मैपिंग करने व खराब ई वी एम बदलने की जिम्मेवारी होती है।मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, प्रमोद कुमार, मंगलेश कुमार, कौशल कुमार क्रांति,पवन यादव, अनुपम कुमार सिन्हा, रामदयाल सिंह विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा आदि थे।

Related Articles

Back to top button