लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं करने वाले डीलर पर हो करवाई — अनुमंडल अनुश्रवण समिति

लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं करने वाले डीलर पर हो करवाई — अनुमंडल अनुश्रवण समिति
जे टी न्यूज़


सासाराम (रोहतास) : अनुमंडल अनुश्रवण समिति सासाराम के नामित सदस्यों ने क्षेत्र भ्रमण कर राशन वितरण व आधार सीडिंग का जायजा लिया और कार्ड धारियों को बताया कि जितने भी लाभुक का नाम राशन कार्ड में है सभी का आधार सीडिंग 30 मई 2023 तक कराना अनिवार्य है। जिस लाभुक का आधार सीडिंग नहीं होगा तो 30 मई के बाद उनका नाम राशन कार्ड से स्वतः हट जाएगा और वे सरकारी लाभ से वंचित हो जाएंगे। सभी डीलरों और एमओ की जिम्मेवारी है जो डीलर लाभुकों का आधार सीडिंग निशुल्क नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई के लिए विभाग के उच्च अधिकारी और मंत्री को अनुमंडल अनुश्रवण समिति द्वारा लिखा जाएगा ।सभी अनुमंडल अनुश्रवण समिति के नामित सदस्य शहर से गांव गांव तक क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं।

साथ ही लाभुकों से मिल जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।कुछ डीलरों द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहे हैं और ई पॉस से निर्गत पर्ची नहीं देते हैं जबकि सरकार के विभागीय सचिव का निर्देश है की सभी डीलर लाभुकों को पर्ची देना है ।क्षेत्र भ्रमण करने वालों में राजेंद्र पासवान, श्याम कुमार ओझा, यशोदा कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह, दिनेश चंद्रवंशी और मोहम्मद नसीम उद्दीन अंसारी शामिल रहे। अनुमंडल क्षेत्र प्रखंड सासाराम, शिवसागर, करगहर, कोचस में क्षेत्र भ्रमण सदस्यों ने किया।

Related Articles

Back to top button