*रुपये वसूली के चक्कर में खुद अपने ही अपहरण की रची थी साजिश। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्त्तीपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शेरोपट्टी गाँव में पुत्र ने अपने ही पिता से रुपये वसूली के चक्कर में अपनी ही अपहरण की साजिश रचा। जिले की पुलिस ने आज देर शाम इस घटना का खुलासा किया। वहीँ सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने प्रेसवार्ता […]

Loading

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्त्तीपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शेरोपट्टी गाँव में पुत्र ने अपने ही पिता से रुपये वसूली के चक्कर में अपनी ही अपहरण की साजिश रचा। जिले की पुलिस ने आज देर शाम इस घटना का खुलासा किया। वहीँ सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया की सुजीत कुमार उम्र 25 वर्ष ने रुपये के लोभ में अपनी ही फिरौती के एवज में पिता से दस लाख रुपए की मांग किया। इस बीच लड़के के परिजनों ने बताए गए उसके अकाउंट नंबर पर 50 हजार की राशि भी भेज दिया।मामला जब पुलिस तक पहुंचा तब वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मोबाइल के लोकेशन के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित होटल एसएस पैलेस के कमरा नंबर 309 में छापेमारी हुई तब इस बात का खुलासा हुआ। जिस लड़के का अपहरण हुआ है, वह तो होटल में कंबल ओढ़कर टीवी देख रहा है।

 

पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना लाया तब उसने स्वीकारोक्ति में बताया की पैसे के लोभ में उसने खुद ही अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। लड़के के पास से पुलिस ने 10 हजार 390 रुपए और चार मोबाइल बरामद किया, साथ ही पुलिस अपना अनुसंधान अलग-अलग बिन्दुओं पर भी कर रही है। माना जा रहा है की इस तथाकथित अपहरण कांड में अन्य की संलिप्तता भी हो सकती है। इस घटना की जांच टीम में सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या और सिपाही गणेश कुमार इत्यादि टीम में शामिल थे।

Loading