आग लगने से एक परिवार का घर जलकर खाक घर मे थी बेटी की शादी।
आग लगने से एक परिवार का घर जलकर खाक घर मे थी बेटी की शादी।
*जे०टी०न्यूज:-*
केसरिया/पू०च०

नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के बैसखवा गांव में रविवार संध्या के समय एक घर मे अचानक आग लगने से घर जलकर राख हो गई।अग्नी पीडित उक्त गांव निवासी अजय पांडेय उर्फ झंगट पाण्डेय के घर रखे करीब पांच लाख की संपत्ति जलने की बात बताई गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अग्नी पीड़ित के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी।आग उस वक्त लगी जब तेज तुफान चल रहा था पीड़ित ने बताया की अगले माहिने मे बेटी की शादी थी शादी के लिए बहुत समान पलंग कुर्सी आदी खरिद कर घर में रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया। करीब एक लाख रुपए नगद राशि भी जल जाने की बात बताई जा रही है । स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।


