लोकसभा के भगवाकरण और महिला पहलवानों को घसीट कर गिरफ्तारी पर आक्रोश

लोकसभा के भगवाकरण और महिला पहलवानों को घसीट कर गिरफ्तारी पर आक्रोश
जे टी न्यूज

बेतिया: बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन कि पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की बैठक में किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष चांदसी प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा आर एस एस भाजपा द्वारा नई लोकसभा भवन के भगवाकरण करने , धार्मिक संतो तथा मठाधीशों को सम्मानित करने , भारतीय संसदीय मर्यादाओं और परंपराओं की धज्जियां उड़ाने पर बैठक में आक्रोश व्यक्त किया गया। जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न करने के विरुद्ध जंतर मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवानों को आज धरना स्थल से घसीट कर निर्ममता पूर्वक की गई गिरफ्तारी की तीव्र भर्त्सना की है ।

उन्होंने ने बताया कि 24 और 25 जुन को छपरा में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में पश्चिम चम्पारण से 14 प्रतिनिधि भाग लेंगे । बैठक की अध्यक्षता प्रकाश कुमार वर्मा ने की ।बैठक में म. हनीफ , शंकर कुमार राव , अवधविहारी प्रसाद , शंकर दयाल गुप्ता, सदरे आलम , मनोज कुशवाहा , दोवा हकीम , बीरेंद्र राम आदि ने अपने विचार रखे ।

Related Articles

Back to top button