संयुक्त किसान मोर्चा का बेतिया में 26 जनवरी को विशाल ट्रेक्टर परेड

संयुक्त किसान मोर्चा का बेतिया में 26 जनवरी को विशाल ट्रेक्टर परेड

जे टी न्यूज, बेतिया: संयुक्त किसान मोर्चा तथा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 26 जनवरी को राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर एवं वाहन परेड के आलोक में बेतिया बड़ा रमना के मैदान से किसानों का विशाल ट्रैक्टर परेड निकाला जाएगा ।

 

जो बेतिया शहर में अपना प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय होते हुए पुन: बड़ा रामना में आकर समाप्त हो जाएगा ।

ट्रैक्टर परेड के आगे मोटरसाइकिल परेड होगा तथा उसके आगे किसानों का परेड होगा।जो बैनर लिए किसान चलेगें ।

उसके आगे मोटरसाइकिल परेड होगा तथा सबसेn आगे किसानों का परेड होगा। इस अवसर पर आयोजित सभा को संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन संबोधित करेंगे ।

 

इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर परेड मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियां तथा वादा खिलाफी के विरुद्ध होगा।

 

उन्होंने कहा कि जबतक एम एस पी को कानूनी दर्जा, फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम, किसानों को कर्ज से मुक्ति, 2022 बिजली बिल की वापसी ,

750 शहीद किसानों के आश्रितों को मुआवजा,50 हजार किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लेने, लखीमपुर खीरी के पांच किसानों का हत्यारा कृषि राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी बर्खास्त कर गिरफ्तारी आदि मांगों को लेकर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button