सावित्री बाई फुले का जन्मदिवस मनाया गया

सावित्री बाई फुले का जन्मदिवस मनाया गया

जे टी न्यूज, खगड़िया: मानसी प्रखंड के पुर्वी ठाठा पंचायत मे अमुल डेयरी द्वारा गठित सोसाईटी पुर्वी ठाठा के परिसर मे भारत की प्रथम शिक्षक महिला माता सावित्री बाई फुले के 193 वा जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

इस दिवस पर सोसाईटी के सचिव ललित कुमार मिश्रा ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताये कि माता साबित्री बाई फुले की देन है कि आज हमलोग शिझित समाज की कल्पना कर रहे है ।

आज गरीब वर्ग के व्यक्ति भी शिझा ग्रहण कर रहे है।उन्होने नीचे तबके के लोगो के बीच शिझा का अलख जगाई जिसके कारण लोग शिझा ग्रहण कर रहे है।

खगडिया मथुरापुर निवासी समाजसेवी और मालाकार के हक की बात करने बाले सुनील मालाकार ने बताये कि माता साबित्री बाई फुले की देन है कि आज स्कुल मे शिझा ग्रहण कर रहे है ।

भारत के बहुत जगहो पर स्कुल खोलबाकर गरीबो को शिझा से जोडने का काम किये है ।इसलिए हमलोग बडे धुमधाम से शिझा की जननी को याद करते है ।

गरीबो के बीच जाकर बडी कष्टमय स्थिति मे शिझा की अलख जगाने का काम किये ।समारोह मे मिथुन कुमार मालाकार ,

सनोज मलाकार ,राहुल मालाकार ,बेचन मालाकार ,लड्डुलाल यादव ,गंगाराम यादव आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button