राजकीय नलकूपों को संपोषण एवं रख-रखाव हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांनान्तरण

राजकीय नलकूपों को संपोषण एवं रख-रखाव हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांनान्तरण
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: दीपक कुमार ,कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, समस्तीपुर द्वारा जानकारी दी गई लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा लिये गये नितिगत निर्णय के आलोक में जिले के 437 राजकीय नलकूपों को संपोषण एवं रख-रखाव हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांनान्तरण किया जा चुका है। विभाग द्वार वैसे अर्कारत नलकूप जिसका कमांड क्षेत्र मे बसावट, नदी में विलिन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में आने के कारण कमांड क्षेत्र समाप्त हो चुका है। वैसे 60 (साठ) अदद नलकूपों को परित्यक्त घोषित किया गया है । वर्तमान में कुल 377 (तीन सौ सत्तहत्तर) नलकूप है। जिसमें 162 (एक सौ बासठ ) कार्यरत एवं 215 (दो सौ पंद्रह) अर्कारत है।

राजकीय नलकूपों के मरम्मति हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 98 (अंठानवे) नलकूपों पर संबधित ग्राम पंचायत को राशि हस्तानान्तिरत की गई है। ग्राम पंचयतों को अविलम्ब कार्य कराकर खर्च किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के माननीय मुखिया एवं पंचायत सचिव को निदेशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button