शिक्षक स्मृति शेष बासुकी बाबू के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
शिक्षक स्मृति शेष बासुकी बाबू के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
जे टी न्यूज

दरभंगा: मिथिलांचल में अपने हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्तिव वाले शिक्षक स्मृति शेष बासुकी बाबू के प्रथम पुण्यतिथि पर सादर स्मरण और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मिथिला शिक्षा मंच सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संयोजक प्रो. पी. के. झा “प्रेम” ने कहा कि आज व्यक्ति के व्यक्तित्व और कृतित्व का उनके नहीं रहने पर चर्चा करना चाहिए और समीक्षा भी करना चाहिए , ताकि अन्य लोगों को उनसे सिख मिलें।

एसे शांत,धीर-गंभिर परन्तु हर हमेशा मुस्कुराते चेहरे और दोनों हाथ प्रणाम के लिए निवेदित बासुकी बाबू बरबस प्रेरणा देते हैं कि आप खुद से परे औरौं को प्रमुखता दें,तो जिने का सार्थकता सिद्ध हैं।आज उनके प्रथम पुण्यतिथि पर उनके जन्मभूमि, कर्मभूमि तथा सम्पर्क भूमि पर हजारों चाहने और जानने वाले उनके नहीं होने पर गमगीन हैं, यही उनके होने का सार्थक प्रमाण हैं। आज उनके प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र अभिनेता अमिय कश्यप जी द्वारा अगले पुण्यतिथि से पूर्व उनके नाम पर भव्य स्वास्थ शिक्षण संस्थान की स्थापना की घोषणा पर स्वागत और आभार व्यक्त किया है, जिनमें प्रमुख हैं डॉ. सुरेश प्रसाद राय, डॉ .उमेश कांत चौधरी, प्रो. के एन सिंह, नन्द किशोर सिंह, प्रो. सत्य संघ भारद्वाज,ई .मनोहर सिंह, डॉ भोला ईसर, प्रो हीरा झा,अजय कुमार मिश्र, मनोज कुमार चौधरी,राजा बाबू,सरोज कुमार सिंह, रागिनी झा,मिथलानी सोनी चौधरी, रुबी पाण्डेय,शुशांत चन्द्र मिश्र, विभूति नारायण झा, मुकेश नारायण झा अजय कुमार वर्मा आदि।


