के एस कॉलेज दरभंगा में प्रेरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जे टी न्यूज़, दरभंगा : कुंवर सिंह महाविद्यालय, लहेरियासराय में नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सीबीसीएस आधारित स्नातक बैच 2023- 27 के प्रथम सेमेस्टर के प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को आरंभ करते हुए महाविद्यालय के बर्सर डॉ अभिन्न श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति के

अंतर्गत सेमेस्टर पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सिन्हा ने आधुनिक भारत में पाश्चात्य शिक्षा का उद्भव व विकास और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के इतिहास पर प्रकाश डाला और सीबीसीएस

पद्धति के महत्त्व को छात्रों को बताया। इस कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण प्रसाद जसवाल ने सेमेस्टर पद्धति को छात्र को छात्र के हित के अनुकूल, छात्रों के लिए प्रतियोगिता के अनुकूल तथा छात्र के चतुर्मुखी विकास के अनुकूल बताया। उन्होंने छात्रों से

अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति महाविद्यालय में दर्ज कराएं, ताकि महाविद्यालय को सेमेस्टर पद्धति के तहत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक नई ऊंचाई पर ले जाया जा सके। प्रधानाचार्य ने छात्रों को बताया कि महाविद्यालय द्वारा शीघ्र ही कैरियर

ओरियंटेशन प्रोग्राम यानी रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से छात्रों में छुपे प्रतिभा को उभरने का मौका मिलेगा तथा छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया जाएगा, ताकि छात्र महाविद्यालय से डिग्री प्राप्त करने के साथ-साथ

रोजगारोन्मुख भी हो सके और प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सके । अंत में उन्होंने छात्रों को बेहतर अध्ययन की भी दी और महाविद्यालय द्वारा उन्हें हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button