लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को जड़ मूल से नाश करना जरूरी-हिमराज राम

लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को जड़ मूल से नाश करना जरूरी-हिमराज राम

प्रेस कांफ्रेंस में नेताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर निकाली भरास

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।आज महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आहूत किया गया जो जेडीयू जिला कार्यालय चंद्रा कॉम्प्लेक्स के कर्पूरी सभागार में दिन के 11 बजे से आयोजित किया गया । कांफ्रेंस में कल दिनांक 15/06/2023 को सभी घटक दलों के द्वारा आहूत धरना प्रदर्शन के सफलता पर महागठबंधन के सभी जिला अध्यक्षों ने सभी प्रखंडों के सभी घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष,प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवम् सभी सम्मानित कार्यकर्ता एवम् जनता मालिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।आगे के लड़ाई के लिए सभी घटक दलों से सहयोग की अपेक्षा की गई।भाजपा सरकार के 09 साल के वादा खिलाफी ,बर्बादी एवम् दमनकारी नीति के खिलाफ जिला के सभी प्रखंडों में उमड़े जन सैलाब के लिए बधाई दिया गया।

प्रेस विज्ञप्ति में अपनी बात रखते हुए जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने केंद्र सरकार के बिफलताओं को गिनाया।पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह,जेडीयू जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार कामत,आरजेडी जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय,श् मनोज कुमार मिश्र जिला अध्यक्ष कांग्रेस,माकपा माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, रत्नेश्वर यादव विधायक प्रतिनिधि राजद,राज किशोर साफी जिला उपाध्यक्ष जेडीयू,प्रभात रंजन प्रवक्ता जेडीयू,रवींद्र कुमार चौधरी जिला महासचिव जेडीयू,प्रदीप झा कार्यालय प्रभारी जेडीयू, जय वंश राय,राजा चौधरी सहित कई पदाधिकारी प्रेस विज्ञप्ति में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button