प्रखंड टाक्स फोर्स की बैठक में कोविड-19 के टीकाकरण के तैयारी की चर्चा

जेटी न्यूज बिस्फी मधुबनी

बिस्फी:कोविड-19 पर नियंत्रण को लेकर टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिस्फी की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभागीय निदेश के आलोक में एक समिति का गठन की गई।जिसके अध्यक्ष बीडीओ एवं संयोजक पीएचसी प्रभारी तथा सदस्य के रूप में बीईओ ,सीडीपीओ तथा ग्राम पंचायत के चयनित प्रतिनिधि को बनाया गया।मौके पर बीडीओ ने बताया की टीकाकरण के सफल संचालन हेतु एक दल की गठन की जाएगी।

साथ ही वैक्सीन के भंडारण हेतु कोल्ड स्टोरेज का चयन तथा इसके भंडारण ,प्रवंधन पर भी विचार विमर्श किया गया।उन्होंने टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाता का डाटा साफ्टवेयर पर अपलोड करने व माइक्रोप्लान तैयार करने को निदेशित किया।इसके अलावे बीडीओ ने बताया की इस कार्य हेतु अन्य विभाग से भी समन्वय स्थापित कर मदद ली जाएगी।जिससे कि कार्य का अनुश्रवण एवं प्रगति प्रतिवेदन भी समय से विभाग को भेजा जा सके ।

बैठक में बीईओ ,सीडीपीओ, डॉ.रेयाज अहमद ,एचएम मो.रजाउर रहमान ,डब्ल्यू एचओ के बिनय गुप्ता ,यूनिसेफ के आफताब आलम ,बीसीएम इरशाद अली ,मो.अकबर अली ,सुनील चौधरी ,गंगनाथ झा मो.साकिर के अलावे कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button