नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
जे टी


समस्तीपुर: नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ तरुण चौधरी,विसीसिथ अतिथि सत्येन सेन प्राचार्य समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार एवम लेखा व कार्यक्रम सहायक केदार नाथ सिंह, नमामि गंगे जिला परियोजना पदाधिकारी नीरजेश कुमार,एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू,निर्णायक मंडल सदस्य दीपक कुमार ,मंगलेश कुमार,रवि कुमार, विनोद कुमार चौहान,विनय सिन्हा इत्यादि संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यर्कम का विधिवत उद्घाटन किए।

सभी मंचासीन अतिथि को चादर फूल माला, मोमेंटो,मिथिला पाग ,नमामि गंगे अंग वस्त्र,थैला, बेज देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य पंच प्रण था विकसित भारत का निर्माण,विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता, नागरिक कर्तव्य,गुलामी के हर सोच से मुक्ति। कार्यकर्म में उपरोक्त विषय के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम,कविता लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी का आयोजन किया गया। कार्यकर्म में बिन पानी सब सून का मंचन संदेश पूर्वक था जिसमें पानी बचाने को लेकर लोगो को नाटक के द्वारा जागरूक किया गया। एमएलसी द्वारा इस तरह के युवाओं के लिए आयोजित कार्यकम को अतुलनीय बताया गया। कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी,एकता युवा मंडल,नमामि गंगे,मशरूम प्रशिक्षण,मोटा अनाज इत्यादि पर विभिन्न स्टॉल भी लगाया गया।विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता को मेडल एवम सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित। अंत में नमामि गंगे डीपीओ द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवम जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।कार्यकर्म में पप्पू कुमार ,रूपेश कुमार,रौशन कुमार,रजनीश कुमार,मोनिका,माला, एजाज,सुमित,दीपक,ब्रजेश,रंजन,सुमनदेव इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button