स्वर्णिम बिहार के नीतिकार और शिल्पकार हैं नीतीश बाबू: बबलू मंडल

स्वर्णिम बिहार के नीतिकार और शिल्पकार हैं नीतीश बाबू: बबलू मंडल
जे टी न्यूज


मानसी :चकहुसैनी स्थित प्रखण्ड जदयू कार्यालय में गुरूवार को जदयू नगर पंचायत अध्यक्ष रौशन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से नगर पंचायत जदयू कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया।मंच का संचालन मानसी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल सहित जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह को डायरी एवं कलम से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि बिहार की देयनीय स्थिति को सुधार कर विकास के रास्ते पर ले जाने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हीं हैं।आज जो बड़े बड़े विद्यालय, महाविद्यालय,शुलभ व्यवस्थायुक्त अस्पताल भवन,रोड,सड़क, गली नाली,हर घर नल का जल,बिजली,उन्नत कृषि,आधुनिक शिक्षा,आईटीआई, इंजीनियरिंग, पोलीटेक्नीक एवं मेडिकल कॉलेज का स्थापना,छात्र-छात्राऐं को शैक्षणिक अनुदान,प्रोत्साहन राशि,मुख्यमंत्री बालिका-बालक साईकिल व ड्रेस योजना,महिलाओं को पंचायत व नगर चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण,जीविका दीदी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर- स्वाबलंबी बनाने के साथ अनेकों कार्य किया जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों और महिलाओं के जीवन में ठोस बदलाव लाये। बदहाल और निराश हो चुके लोगों में आत्मविश्वास जगाया।इसलिए देश के सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को दुनियां कुशल नीतिकार और शिल्पकार कहते हैं।

उन्होंने केन्द्रीय बीजेपी सरकार पर बरसते हुए कहा कि ये सरकार अपने नौ साल अंतराल में देश को खोखला कर दिया।देश के दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों को गरीब बनाकर रखने के लिए आरक्षण समाप्त कर रही है।सरकारी संस्थानों को प्राइवेट कम्पनी के हाथों सौंप दिये जाने से देश में वेरोजगारी काफी बढ़ा है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से देश में महंगाई और वेरोजगारी पैदा करने वाली बहुरुपिया भ्रष्ट बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,जिला महासचिव हिरानन्द सिंह,अंगद कुमार,सचिव भविष्य सिंह,वकिल सिंह,विपिन सिंह,मिथलेश सिंह, राम उदय सिंह, रामेश्वर यादव,नीरज सिंह, व्रजेश कुमार, नीतीश कुमार, पप्पू रजक,मो0 अफरोज, सुभाष कुमार एवं सुधीर कुमार आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button