सविधान बचाने के लिए नहीं बल्कि संस्कृति एवं इतिहास को बचाने का आंदोलन.प्रो सीता कुमारी.

सविधान बचाने के लिए नहीं बल्कि संस्कृति एवं इतिहास को बचाने का आंदोलन.

प्रो सीता कुमारी.

समसतीपुर :-ताजपुर के शाहीन बाग में जारी “सत्याग्रह ” को सम्बोधित करते हुए मोo इमरान सदरी ने कहा कि एनआरसी, सीएए, एनपीआर के आंदोलन में जिस तरह से महिलाओं ने अपने हाथों में तिरंगा थामा है उसके लिए वह सभी का शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन संविधान को तोड़ने के लिए नहीं बल्कि संस्कृति एवं इतिहास को बचाने का आंदोलन है।

उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर संविधान के मूल ढांचे को तहस-नहस करने वाला है। इसे रोकना होगा नहीं तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बी.आर.अम्बेडकर के सपनों का देश तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शांति और अहिंसा के रास्ते वर्तमान तानाशाही से लड़ना है, जैसे गांधीजी ने अंग्रेजों से लड़ा था। मोo इमरान सदरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से नागरिकों के अधिकार का हनन का प्रयास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हिंदू, मुसलमान सिख, ईसाई की लड़ाई नहीं है बल्कि संविधान को बचाने की लड़ाई है और यह लंबी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आते समय संविधान की शपथ ली थी, मनु स्मृति की नहीं अतः उसे संविधान के अनुसार देश को चलाना चाहिए। अपने उदगार व्यक्त करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गरीबी, बेकारी और शिक्षा जैसी समस्याओं को छोड़कर सरकार लोगों से नागरिकता का सबूत मांग रही है। नागरिकता संशोधन कानून से सरकार सीधे तौर पर अल्पसंख्यकों पर निशाना साध रही है जो गैर संवैधानिक है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस भारत की एकता, अखंडता और भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं और हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मों के बीच नफरत फैला रहे हैं, लेकिन उनके षड्यंत्र को अमनपसंद लोग सफल नहीं होने देंगे l  हमेशा देश की भाईचारा और एकता बना के रखेंगे l

मुख्य रूप से “सत्याग्रह” को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भाकपा माले नेता वृजनंदन राय ” राजू “, जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, मोo कारी अनवर , मोo ￰कासिफ सदरी, मोo ￰सरफू, मोo आसिफ होदा, समाजसेवी मनोज कुमार राय, रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो, मोo नूरुज्जोहा अाफों, आसिफ होदा, आएशा प्रवीण, दानिश अंजार, मो अफ़ज़ल, सैयदअफ़ज़ल इमाम, मोo अहमद रजा उर्फ मिंटू मुखिया , मोo वशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल , अशोक राय, आदि ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button